यदि आप भी यात्रा करने आ रहे हैं, तो खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, देवस्थानम्प्र बंधन बोर्ड रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, यहां से आवेदन कर सकते है,

Spread the love

इन_निर्देशों_का_पालन_करना_है_अनिवार्य
उच्च_न्यायालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार प्रदेश में चार_धाम_यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है, यदि आप भी यात्रा करने जा रहे हैं तो याद रखें-

1. यात्रा तिथि से अधिकतम 72 घण्टे पूर्व तक की निगेटिव कोविड रिपोर्ट (RTPCR/TrueNat/CBNNAT/RATCOVID) या पूरी तरह से टीकाकरण (दोनो डोज) वाले लोगों के लिए ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री हेतु दर्शन के लिये ई-पास निर्गत किया जायेगा।

2. केरल, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड_वैक्सीन की दोनों डोज लगाये जाने के उपरान्त भी यात्रा तिथि से अधिकतम 72 घण्टे पूर्व की निगेटिव कोविड रिपोर्ट (RTPCR/TrueNat/CBNNAT/RATCOVID) दिखानी अनिवार्य होगी।

3. प्रत्येक तीर्थ में सीमित संख्या में लोगों (पर्यटकों/तीर्थयात्रियों) को जाने की अनुमति होगी जिसका विवरण इस प्रकार है-

केदारनाथ 800
बद्रीनाथ 1000
गंगोत्री 600
यमुनोत्री 400

4. मन्दिर के गर्भगृह में एक समय में अधिकतम तीन व्यक्ति ही अनुमन्य होगे।

विशेषः चारधाम यात्रा से पूर्व उत्तराखण्ड_चार_धाम_देवस्थानम्_प्रबंधन_बोर्ड की वेबसाइट https://Badrinath-kedarnath.gov.in  पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, यात्रा में उपरोक्त समस्त कागज़ात होने पर भी रजिस्ट्रेशन न होने पर आपको बिना दर्शन के ही वापस जाना पड़ सकता है।

#ChardhamYatra2021 #ChardhamYatra #Chardham #kedarnath #kedarnathdham #kedarkanthatrek #badrinath #badrinathdham #badrinathtemple #Gangotri #gangotridham #yamunotri #yamunotridham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678