जी-20 बैठक में पधारे विदेशी मेहमान, उत्तराखंड की देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, पारंपरिक भेषभूषा में तिलक और फूलों से मेहमानों का स्वागत

Spread the love

उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में गुरुवार से जी20 की बैठक, तीन दिवसीय जी20 समिट में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान पहुंच चुके हैं। जी-20 सदस्य देशों का 62 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा तो वहां विदेशी मेहमानों का चंदन टीका लगाकर पुष्प वर्षा, तुलसी की माला एवं पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।

मेहमानों के इंतजार में हमारे पहाड़ के कलाकार

“जय मां धारी देवी सांस्कृतिक कला मंच” द्वारा Hotel The Westine hills में G20 की बैठक में आए विदेशी मेहमानों का पारंपरिक भेषभूषा में तिलक और फूलों से स्वागत किया गया और साथ ही बांसुरी और तबले में पहाड़ी गीतों की धुन से भी मेहमान मंदरमुग्ध हुए, hotel पदाधिकारियों और मेहमानों द्वारा खूब कार्यक्रम की प्रशंशा की गई,विदेशी मेहमानों का स्वागत के लिए “जय मां धारी देवी सांस्कृतिक कला मंच” की ओर से कार्यक्रम में शामिल रहे…..
सुषमा नेगी
महेश चंद
मोंटी मंद्रवाल
वंदना सुंदरियाल
सिया नैनवाल


नरेंद्र नगर (जनपद टिहरी गढ़वाल) में जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने आए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स के समक्ष गाला डिनर के दौरान उत्तराखंड की आध्यात्मिकता, तीर्थाटन और स्थानीय सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया गया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत राष्ट्रगान, डेलिगेट्स और मुख्य अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन से की गई।

आध्यात्मिकता और तीर्थाटन के प्रस्तुतीकरण में जहां योग, गंगा आरती दर्शन, चारधाम तीर्थ यात्रा, महासू देवता वंदना तथा स्थानीय देवी-देवताओं की देव डोलियों का प्रस्तुतीकरण दिया गया, वहीं सांस्कृतिक विरासत में गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी संस्कृति का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

विभिन्न देशों से जी-20 बैठक में पधारे डेलिगेट्स उत्तराखंड की देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे।

प्रस्तुतीकरण में भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी प्रेरणा *वसुधैव कुटुंबकम* (संपूर्ण पृथ्वी एक परिवार है) की झलक दिखी।

इससे पहले प्रतिनिधि मंडल में आए मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया था। विदेशी मेहमान राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते दिखे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। नृत्य में भी शामिल हुए और तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल मेहमानों को फ्लीट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया, मार्ग में स्थानीय लोगों, महिलाओं, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विदेशी मेहमान,
मॉरिशस के प्रतिनिधिमंडल का हुआ आगमन
ऋषिकेश के पास नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई तक जी 20 शिखर सम्मेलन है। अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यहां समिट का विषय भ्रष्टाचार निरोधी कार्य है। बुधवार शाम पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कोरिया, जापान तथा इनवाइटी देश में इजिप्ट, बांग्लादेश, ओमान, मॉरिशस के प्रतिनिधिमंडल का आगमन हुआ।
डिनर में पारंपरिक पकवानों को विशेष रूप से परोसा गया
समिट के लिए रूस, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा, इंग्लैंड, यूरोपियन यूनियन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका देशों के डेलीगेट्स यहां पहुंच गए हैं। आज वेस्टिन होटल में एंटी करप्शन वकिर्ंग ग्रुप की द्वितीय बैठक आहूत की गई, इसमें करप्शन फ्री वल्र्ड पर गहन चर्चा होगी। रात को वेस्टिन होटल में सीएम, मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ डेलीगेट्स गाला डिनर किया, डिनर में उत्तराखंड के पारंपरिक पकवानों को विशेष रूप से परोसा गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678