उत्तराखंड का पहला OTT APP, धमाके के साथ हो रहा प्यारी पहाड़न का पहाड़ी वेबसीरिज WAA NAUNI का आगाज, यहाँ से करें ऐप्प डाउनलोड

Spread the love

नए धमाके के साथ हो रहा प्यारी पहाड़न का पहाड़ी वेबसीरिज WAA NAUNI का आगाज,

उत्तराखंडी पहाड़ी फिल्मी जगत में जहां वेब सीरीज का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है अब हिंदी वेब सीरीज के बाद उत्तराखंड में अपनी बोली अपनी भाषा से दर्शकों के बीच शीघ्र ही गढ़वाली वेब सीरीज वा नौनी प्रदर्शित कर रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए वेब सीरीज के निर्देशक अनुज जोशी व
महक जोशी ने बताया कि यह उत्तराखंड की पहली वेब सीरीज तैयार हो गयी,
रिलीज होते ही इस वेब सीरीज को हजारों की संख्या में लोग अभी तक देख चुके हैं, और सोशल मीडिया पर इस पहाड़ी वेब सीरीज की कह तारीफ हो रही है,

के

महक जोशी उत्तराखंड की प्यारी पहाड़न की पहली webseries WAA NAUNI जो एक बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है, उत्तराखंड के सुप्पर कलाकार संजय सिलोड़ी व महक जोशी की जोड़ी दर्शको को खूब भा रही है,

महक जोशी ने गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता से बातचीत करते हुए कहा कि ये उनकी पहली वेब सीरीज है और उन्हें इस से बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। वही उत्तराखंड कला जगत से जुड़े अनुज जोशी द्वारा कई फिल्मों का फिल्मांकन व निर्देशन किया गया है और यह वेब सीरीज भी बहुत उम्मीदों के साथ बनाई जा रही है ताकि उत्तराखंड की संस्कृति को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के साथ ही उत्तराखंड की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज और फिल्मों का भी निर्माण होना चाहिए ताकि आज की पीढ़ी को उत्तराखंड के बारे में सही जानकारी मिल पाए। इस फिल्म की शूटिंग हर्षिल, बगोरी, धराली, मुखबा में की गई है। अम्बे फिल्म के बैनर तले बनने वाली गढ़वाली वेब सीरीज वा नौनी की शूटिंग मसूरी के मालरोड, कुलड़ी, लंढौर बाजार, कैमल्स बैक रोड पर भी इस वेब सीरीज के दृश्य फिल्माये गये।
देखें अपनी उत्तराखंडी फिल्मों व वेब सिरीज़ों की असीमित वीडियो स्ट्रीमिंग, लोक संगीत वीडियो अपनी लोक भाषा गढ़वाली-कुमाऊनी में…
गढ़वाली फिल्म्स व वेब सीरीज
रेडियो- ऑनलाइन गढ़वाली – कुमाऊनी म्यूजिक सुनने के लिए ऐप्प डाउनलोड करने के लिए लिंक ओपन करें
App Link: https://ambecine.page.link/jdF1

फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे संजय सिलोड़ी महक जोशी राकेश गौड़, अभिषेक मेंदोला, गंभीर ज्याड़ा ram negi ,indu mamgain आदि ने भी अभिनय किया है। अनुज जोशी द्वारा लिखित एवम निर्देशित ये वेबसरीज निश्चित तौर पर मनोरंजन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678