म्यर पहाड़क दीदी भूली किले छन कन्‍फ्यूज?? 11 या 12 अगस्त कब बादुल भूलू हाथ पे राखी, दीदी य दिन छू शुभ मुहूर्त

Spread the love

म्यर पहाड़ क दीदी भूली किले छन कन्‍फ्यूज?? 11 या 12 अगस्त कब बादुल भूलू हाथ पे राखी, य दिन छू शुभ मुहूर्त

11 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजकर 39 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो पूरे दिन रहेगी।
श्रवण नक्षत्र प्रातः 6:53 से प्रारंभ हो जाएगा। 11 अगस्त को भद्रा काल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है।
हिंदू पंचांग में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है। लेकिन 11 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण कुछ लोग रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहें हैं।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) मनाने के लिए आमजन के बीच भ्रांति को देखते हुए उत्तराखंड विद्वत सभा ने 12 अगस्त (शुक्रवार) को रक्षाबंधन मनाने की अपील की है।

के कुनीन आचार्य जयप्रकाश गोदियाल जी ल्यो सुणो

सभा से जुड़े आचार्यगणों का कहना है कि 12 अगस्त को उदय-व्यापिनी पूर्णिमा है और अधिकांश पंचाग ने यही समय निर्धारित किया है।
आचार्य जयप्रकाश गोदियाल ने कहा कि इस बार कुछ लोग 11 तो कुछ 12 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आमजन में असमंजस बना है।
बीते चार अगस्त को सभा से जुड़े आचार्यगणों की बैठक हुई, जिसमें रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 10:41 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त की सुबह 7:06 बजे तक रहेगी।
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, सूर्यास्त के बाद राखी बांधना वर्जित माना गया है और उत्तर भारत में रक्षाबंधन उदय-व्यापिनी पूर्णिमा में मनाने का प्रचलन है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 12 अगस्त को पूरा दिन रक्षा सूत्र बांधने के लिए शुभ रहेगा। वहीं, श्रावणी उपाक्रम 11 अगस्त को किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678