पहाड़ ब्रेकिंग -: वाण मुन्दोली से भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

वन्य जीव अंगों के तस्कर गिरफ्तार

एंकर-एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट और चमोली जिले की पुलिस और पिंडर वन रेंज टीम व वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उनके कब्जे से चार भालू के पित्त की थैलियां बरामद की है, जिनका वजन 460 ग्राम बताया जा रहा है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए वन्य जीव अंग तस्करों ने बताया कि वह भालू की पित्त हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली निकाल लेते हैं और उसको सूखाने के बाद भालू के अंगों को ऊंचे दामों में बेचते हैं। वहीं बरामद भालुओं के पित्त की थैलियां की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपये कीमत आंकी गई है। बता दे कि एसटीएफ ने वन्य जीव अंगों की तस्करी का बड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क नेस्तानाबूत किया है।

*चमोली पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं रेंज ने संयुक्त कार्यवाही में भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 460 ग्राम पित्त बरामद।*

*पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय* के निर्देशानुसार वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चमोली पुलिस द्वारा लगातार तस्करों की धरपकड़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23/05/2024 को चमोली पुलिस द्वारा एसटीएफ कुमाऊं रेंज की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर हॉस्पिटल तिराहा देवाल के पास से दो वन्य जीव तस्कर *बलवन्त सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम वाण थाना थराली उम्र 55 वर्ष व मेहरबान सिंह बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी कुलिंग थाना थराली उम्र- 66 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमश 284 ग्राम व 176 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत /- रुपए है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में *मु0अ0सं0 – 19/2024, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51* के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

*अभियुक्तों के नाम-*
1- बलवन्त सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम वाण थाना थराली उम्र 55 वर्ष
2- मेहरबान सिंह बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी कुलिंग थाना थराली उम्र- 66 वर्ष

*बरामदगी-*
1- अभियुक्त बलवन्त के कब्जे से 284 ग्राम व मेहरबान सिंह के कब्जे से 176 ग्राम भालू की पित्त बरामद।

*अनुमानित कीमत-* 30,00000/-

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विनोद सिंह (थाना थराली)
2- का0 ना0पु0 कृष्णा भंडारी ( थाना थराली)
3- रि0कां0 प्रफ्फुल नौटियाल (थाना थराली)
4- निरीक्षक पावन स्वरुप ((एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
5- उ0नि0 विपिन जोशी (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
6- अ0उ0नि0 जगबीर शरण (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
7- हे0कां0 मनमोहन सिंह (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
8- कां0 वीरेन्द्र चौहान (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
9- कां0 इसरार अहमद (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)
10- प्रदीप सिंह पूर्वी ( वन बीट अधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल)
11- WCCB ( वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो)

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678