रंगदारी वसूलने वाले पत्रकार एक बार फिर चर्चाओं में, यहाँ खुद को बताया विजिलेन्स की टीम, ठग दिए 01लाख रुपये, रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित तीन पत्रकार गिरफ्तार

Spread the love

कथित पत्रकारों को सिचांई विभाग के सहायक प्रधान को विजिलेन्स टीम बताकर 01 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 02 पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने में किया गिरफ्तार व एक महिला पत्रकार है फरार।

सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढुँगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुचे जहा पर उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी विडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी क्लर्क सिचांई विभाग को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली उक्त दुस्साहसिक वारदात के खुलासे हेतु पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06 बीए 4534 रंग सफेद बेगनआर प्रकाश में आयी व सीसीटीवी फूटेज मे दिख रहे संदिग्धो में से एक संदिग्ध की शिनाख्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू जो उ0सि0नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू के सम्भावित ठिकानो में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणो को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से उपरोक्त तीनो अभियुक्तो को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया है ।
🔷अभियुक्तो की गिरफ्तारी व पुलिस जाँच से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिह पन्नू समाचार नेशन में उत्तराखण्ड (स्टेट) ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है ।
🔷अभियुक्त सौरभ गाबा समाचार नेशन में एस0आई0टी0 हैड पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है ।
🔷अभियुक्त सुन्दर उक्त दोनो पत्रकारो का घनिष्ठ मित्र है तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था ।

🔷अभियुक्त गणो द्वारा इस प्रकार की घटनाओ को पूर्व में भी किया जाना प्रकाश में आया है ।
#गिरफ्तार_अभियुक्त:-

1- भूपेन्द्र सिहं पुत्र रणधीर सिंह निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर उम्र 37 वर्ष,
2- सुन्दर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कॉलोनी न० 2 गूलरभोज उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष
3- सौरभ गावा पुत्र किशन लाल गांवा निवासी गली न03 शान्ति बिहार रूद्रपुर उ0सि नगर उम्र 21 वर्ष
4- फरार अभियुक्त – साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा

#पुलिस_टीम

श्री हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
श्री विजय मेहता व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी.पी.नगर
श्री जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 अनिल गिरी (SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678