Good news – : कुमाऊं में प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन….DIG कुमाऊं

Spread the love

कुमाऊं के प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन

 

1- नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल के हल्द्वानी परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया।
2- थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों पर से मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे।
3- बाल मित्र थाने में 01 महिला उपनिरीक्षक 01 महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे।
4- बाल मित्र थाने में बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था भी की गई है।
5- बाल मित्र थाने में बच्चो को Good Touch और Bad Touch में अंतर के बारे में भी जानकारी व जागरूक किया जायेगा।
#सहायता_हेतु–1098, 112
#जिला_बाल_संरक्षण_समिति हल्द्वानी के न०–9756490227 तथा बाल कल्याण समिति न०–9557761277 उपलब्ध है।
6- पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) के अनुरूप कार्रवाई करने तथा बच्चों के हित में अपनी भूमिका निभानी है।
7- यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चों के साथ थानों में मित्रवत व्यवहार किया जायेगा और उनके हितों को प्राथमिकता दी जायेगी।
8- सीआइडी और यूनिसेफ के द्वारा बाल मित्र थाना के लिए 21 मानक बनाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678