इस घाट पर होगा, कुमाऊँ के महान लोक गायक प्रहलाद मेहरा का अंतिम संस्कार….

Spread the love

उत्तराखंड लोक गायक का निधन: मशहूर पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से देहांत, यहां ली अंतिम सांस
उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली।

महान लोक गायक प्रहलाद मेहरा की अंतिम यात्रा कल दिनाक 11 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बजे उनके निवास स्थान (हनुमान मंदिर )बिंदुखत्ता से चित्रशिला घाट रानीबाग काठगोदाम को जाएगी,अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट रानीबाग में होगा,

उत्तराखंड के मशहूर पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक की लहर है। बता दें कि लोग प्यार प्रहलाद मेहरा को प्रहलाद दा कहकर बुलाते थे। उनके हर एक गीत में पहाड़ का वर्णन होता था। लोकगायक प्रह्लाद मेहरा उत्तराखंड के संगीत जगत की मशहूर शख्सियत थे। उन्होंने उत्तराखंड संगीत जगत को कई नए-पुराने सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उनकी आवाज के लोग दिवाने थे। इसके साथ ही उनका ठेठ पहाड़ी अंदाज और उनके गीतों में पहाड़ों की बात लोगों के दिलों में घर कर जाती थी।आपको बता दें कि उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म चार जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह और माता का नाम लाली देवी है। प्रहलाद सिंह मेहरा को बचपन से ही गाने का शौक था। इसके साथ ही उन्हें वाद्य यंत्र बजाने का शौक भी था। स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी से प्रभावित होकर वो उत्तराखंडी संगीत जगत में आए थे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678