कुमाऊँ से दुःखद खबर -: कुमाऊँ से दुःखद खबर -: कुमाऊं में भीषण सड़क हादसा, हादसे में सभी लोंगो की मौत..

Spread the love

पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, बीती रात एक कैंटर बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा जो अचानक अनियंत्रित होकर नोतस घाटी के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग गंगोलीहाट पुलिस व sdrf की टीमें मौके पर पहुँची इस दौरान पुलिस ने देर रात तक राहत बचाव कार्य किया, वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें से तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसमें रमेश पालीवाल निवासी पाली तहसील भनौली अल्मोड़ा, और दीपक कुमार सोमेश्वर और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,
पिथौरागढ़ जिले में शनिवार की रात बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर आ रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया,

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश अभी की जा रही है।
आपको बता दें कि शनिवार रात एक कैंटर संख्या यूके 04 सीए 9348 बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था। अनियंत्रित होकर नौतस घाटी के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग, गंगोलीहाट पुलिस व
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने देर रात तक राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 26 वर्षीय रमेश पालीवाल पाली गुणादित्य, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा व दीपक कुमार निवासी पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 28 वर्ष है। दोनों के शवों को मोर्चरी बेरीनाग में रखा गया है।
गंगोलीहाट के थाना प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कैंटर में सवार संभावित एक अन्य व्यक्ति की देर रात तक तलाश की गई उसका कुछ पता नहीं चला। आज फिर से तीसरे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा है
तीसरे व्यक्ति के होने की संभावना इस बात से लगाईं जा रही है कि दुर्घटना से कुछ देर पहले चालक ने रास्ते में रहने वाले किसी रिश्तेदार को तीन लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कहा था।वहीं दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678