बिग ब्रेकिंग -: जरूरी सूचना – 3अप्रैल को होने वाले यूकेपीसीएस एग्जाम में कुछ परीक्षा सेंटर को बदल गए,इसलिए परीक्षार्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र यहां देखिये…

Spread the love

3 अप्रैल को होने वाले यूकेपीसीएस एग्जाम में में कुछ परीक्षा सेंटर को बदल दिया गया है, इसलिए परीक्षार्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वे अपना यूकेपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ukpsc.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।

 

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के 318 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2021 दिनांक 03.04.2022 हेतु निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्रों के नाम में निम्नवत् आंशिक संशोधन किया गया है।

1. पूर्व निर्गत प्रवेश पत्र में देहरादून नगर के परीक्षा केन्द्र का नाम Doon Ghati College of Professional Education, 159, Gurudwara Road, Prem Nagar Bazar, Raiwala, Dehradun (Centre Code 461) अंकित हो गया है। अतः परीक्षा केन्द्र के नाम में रायवाला के स्थान पर डोईवाला पढा जाये। तदनुसार परीक्षा केन्द्र का नाम Doon Ghati College of Professional Education, 159, Gurudwara Road, Prem Nagar Bazar, Doiwala, Dehradun (Centre Code 461) होगा। अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट www.ukpsc.gov.in से अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।

2. पूर्व निर्गत प्रवेश पत्र में देहरादून नगर के परीक्षा केन्द्र का नाम Ras Bihari Bose Subhash University, Nanda ke Chowki, Premnagar, Dehradun (Centre Code 432) अंकित हो गया है। अतः परीक्षा केन्द्र के नाम में सुभाष के स्थान पर सुभारती पढा जाये। तदनुसार परीक्षा केन्द्र का नाम Ras Bihari Bose Subharti University, Nanda ke Chowki, Premnagar, Dehradun (Centre Code 432) होगा। अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट www.ukpsc.gov.in से अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।

उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 8 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, यूकेपीएससी प्रिलिम्स 2021 का आयोजन 3 अप्रैल को किया जाएगा। साथ ही, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678