टिकट को लेकर दावेदारों के बीच होड़ शुरू-: रुचि कैंतुरा ने यमकेश्वर विधानसभा सीट पर दावेदारी, जनता से की ये अपील…

Spread the love

2022 में  होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस पार्टी में भी टिकट को लेकर दावेदारों के बीच होड़ शुरू हो गई है। यमकेस्वर से रुचि कैंतुरा ने यमकेश्वर विधानसभा सीट पर दावेदारी ठोंकी है।

रुचि कैंतुरा ने कहा हमारे कांग्रेस पार्टी द्वारा मांगे गये विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैंने 36- यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से मैने आवेदन किया है। आप सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से मुझे पूर्ण रूप से उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व सहित हमारी कांग्रेस पार्टी मेरी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 14 वर्षों से एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता के रूप में कार्य को देखते हुए अवश्य विचार करेगी।
यमकेश्वर विधानसभा मेरी जन्मभूमि के साथ साथ कर्म भूमि भी है। मैंने अपनी संस्था के माध्यम से अपने क्षेत्र की बहुत सी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है।मेरा जन्म ग्राम कस्याली,विकास_खण्ड यमकेश्वर में हुआ। मेरी प्रारंभिक शिक्षा मेरे ननिहाल ग्राम_भेल्डा के प्राथमिक विद्यालय भेल्डा में हुई।इसके उपरांत इन्टर_काॅलेज_यमकेश्वर से मैंने इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। यमकेश्वर विधानसभा को जितना गहराई से मैं समझ सकती हूं और यहां के जनमानस की भावनाओं को समझ सकती हूं शायद ही उतनी गहराई से कोई भी बाहरी प्रत्याशी नही समझ सकता है।मैंने बहुत करीब से अपने क्षेत्र की हर समस्या को देखा है। आज भी हमारे यमकेश्वर_विधानसभा के कुछ गाँव ऐसे हैं जहाँ मीलों पैदल चलना पड़ता है और जब कोई महिला गर्भवती हो या फिर कोई बीमार हो तो चारपाई पर या कुर्सी पर सड़क तक लाना पड़ता है। जिसमें कई बार ऐसे व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। विद्यालयों की दशा ऐसी है कि कब छत गिर जाय पता नहीं। कई गाँवों में पानी की व्यवस्था नहीं है। कुल मिला कर हमारी यमकेश्वर_विधानसभा राजधानी_देहरादून के इतने नजदीक होते हुए भी सबसे ज्यादा पिछड़ी हुई है।
मेरा अपने विधानसभा यमकेश्वर क्षेत्र के सम्मानित माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों एवं शुभचिंतकों,दोस्तों से विनम्र अनुरोध है कि मेरे लिए आप सभी ईश्वर से प्रार्थना करें की मेरे को कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिल सके, मैं आपको पूर्ण रूप से विश्वास एवं भरोसा दिलाती हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगी। मैं यमकेश्वर को अपनी जन्मभूमि के साथ- साथ अपनी कर्मभूमि भी बनाना चाहती हूँ और अपने लोगों के बीच रहकर अपने लोगों की सेवा करना चाहती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678