सावधान रहिये -: शादियों में चोरी करने वाले गिरोह का देहरादून पुलिस ने किया पर्दाफाश,लाखो रुपये बरामद, गिरोह मध्यप्रदेश का है,04 महिला सहित एक पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

शादियों_में_चोरी_करने_वाले_गिरोह_का_देहरादून_पुलिस_ने_किया_पर्दाफाश

पटेलनगर_पुलिस_ने_मध्यप्रदेश_से_संचालित_अन्तर्राज्यीय_चिड़िया_गिरोह_के_05_सदस्यो  #04_महिला_एक_पुरुष_को_पुलिस_ने_किया_गिरफ्तार_
कई_राज्यो_मे_शादी_समारोह_मे_सम्मिलित_होकर_चोरी_की_घटना_को_दे_चुके_है_अंजाम , #गिरोह_के_सदस्यो_से_सनपार्क_इन_होटल_से_चोरी_की_गयी_नगदी_एक_लाख_पांच_हजार_रुपये_किये_बरामद , #घटना_को_अंजाम_देने_के_लिये_फर्जी_नं0_प्लेट_लगाकर_वाहन_का_करते_थे_प्रयोग_अभियुक्तगणो_से_
#घटना_मे_प्रयुक्त_वाहन_स्विफ्ट_कार_फर्जी_नम्बर_प्लेट_लगी_की_बरामद।

दिनांक 10/12/2021 को वादी  सन्दीप शर्मा पुत्र स्व0 श्री एस0 सी0 शर्मा निवासी 57/2 राजपुर रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-09-12-2021 को होटल सनपार्क इन जीएमएस रोड मे मेरे सुपुत्र संचित शर्मा का विवाह समारोह था । विवाह समारोह के दौरान रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मेरी पत्नी का पर्स चुरा लिया पर्स मे कुछ नगदी, घर की चाबियाँ एव मेरी पत्नी मधु शर्मा का वोटर मतदाता कार्ड चोरी होने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे मु0अ0सं0-654/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
–पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल होटल सनपार्क इन के अन्दर लगे CCTV कैमरे तथा होटल को आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 58 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिघ्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 11-12-2021 की रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध स्विफ्ट कार देहरादून के विभिन्न स्थानो पर घूमती हुई दिखाई दे रही है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कमला पैलेस, मण्डी, कारगी चौक मे पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा कमला पैलेस पर फर्जी नं0- UK07DS-3691 लगी एक स्विफ्ट कार को पकड़ने मे सफलता हासिल की । कार मे चार महिलाएँ एवं एक पुरुष चालक बैठे पाये गये । जनमे से चालक ने अपना नाम सोनू ,व अन्य महिलाओ ने अपना नाम कामिनी , पिराना, पुष्पा व आरती होना बताया ।
अभियक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 09-12-2021 को भी हम सभी ने भगवानसिह से उसकी कार स्विफ्ट को किराये पर लेकर हरिद्वार देहरादून मे शादी मे चोरी करने की योजना बनाकर घर से आये थे जिसके लिये हम आगरा, सहारनपुर,हरिद्वार होते हुए समय सांय 06.00 बजे देहरादून पहुँचे थे । जहाँ हमने देहरादून कचहरी के पास होटल कम्फर्ट मे एक कमरा किराये पर लिया था । पुलिस से बचने के लिये हमने स्विफ्ट कार की आगे की नं0 प्लेट को उतारकर डिक्की मे रख दिया और गाड़ी की नं0 प्लेट को बदलकर उसके स्थान पर फर्जी देहरादून नं0 की नम्बर प्लेट UK07DS-3691 को गाड़ी के पीछे लगा दिया था । जिसके बाद हम रात्रि मे सभी कार स्विफ्ट मे बैठकर देहरादून मे घूमने लगे तो हमे होटल सनपार्क इन मे एक अच्छी शादी होती दिखायी दी । जिस पर हम सभी ने उक्त शादी मे चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत कामिनी व पिराना को होटल के अन्दर भेजा व गेट के पास पुष्पा देवी व आरती देवी सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस को देखने के लिये खड़ी कर दी तथा होटल से कुछ दूरी पर चालक सोनू ने कार खड़ी कर दी थी । होटल के अन्दर मौका देखकर पिराना ने एक लेदर का बैग चोरी किया और पिरान और कामिनी चोरीके पर्स के साथ गेट पर आये जहाँ सोनू को इशारा कर गाड़ी लाने को कहा और पांचो गाडी मे बैठकर बुक किये गये होटल मे आ गये थे । होटल मे आकर मैनेजर को बताया कि उनका कोई मरीज हास्पिटल मे भर्ती है जिसे अन्य हास्पिटल मे शिफ्ट किया जाना है जिसे खाली किया जाना है और होटल से समय लगभग 11.30 रात्री होटल खाली कर हरिद्वार आ गये थे सनपार्क इन होटल से चोरी किये गये बैग के अन्दर एक लाख 15 हजार रुपये , एक वोटर आईडी व छोटा पर्स मिला था हम पांचो ने चोरी के रुपयो को आपस मे बांट लिया था तथा दिनांक 10-12-2021 की रात्री मे हरिद्वार मे कई बारात घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घूमे लेकिन चोरी करने का मौका नही मिल पाया , जिस कारण आज दोबारा हम सभी देहरादून चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे और देहरादून मे बारात घरो , होटलो मे हो रही शादियो मे चोरी करने के लिये घूम रहे थे ।हमने इसके पहले आगरा ,सहारनपुर , हल्द्विनी, रुद्रपुर , दिल्ली , मेरठ के कई स्थानो मे शादियों, मेलो व भीड़भाड़ स्थानो पर इसी प्रकार चोरी कर रखी है । हमारी स्विफ्ट कार के पीछे जो नम्बर प्लेट UK07DS-3691 लगी है वह फर्जी है ।

नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1-सोनू पुत्र नाजम सिंह निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -24 वर्ष ।
2-कामिनी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -22 वर्ष ।
3-पुष्पा देवी पत्नी राजपाल निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -55 वर्ष ।
4-आरती पत्नी शोभा राम निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -40 वर्ष ।
5-पिराना पुत्री भारत सिसौदिया निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -19 वर्ष ।

अभियुक्तगण-से बरामदगी का विवरणः-
1-नगदी-एक लाख पाँच हजार एक सौ पच्चीस रुपये (105125/-रु0)
2-मोबाइल फोन- Redme -01
3-मोबाइल फोन Honour – 01
4- वोटर आईडी-01
5-एक छोटा पर्स – 01
6-फर्जी नम्बर प्लेट नं0-UK07DS-3691
7-घटना मे प्रयुक्त वाहन कार स्वीफ्ट नं0-MP04CS-3691

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678