मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, भोजन माताओं से लेकर PRD जवानों का बढ़ाया वेतन मान, देखिए अन्य महत्वपूर्ण फैसले

Spread the love

PRD जवानों का भी वेतन मान बढ़ाया गया।

उत्तराखंड की खेल नीति पास की गई, आठ साल से बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना

भोजन माताओं का वेतन 1 हजार बढ़ाया गया।

राशन डीलर्स का लाभांश बढ़ाया गया

प्रदेश में पार्किंग के अलग अलग टाइप्स को मंजूरी

St sc और bpl परिवारों को 3.12 एकड़ तक कि भूमि के विनयमिकरन माफ किया गया

बद्रीनाथ मास्टर प्लान में ध्वस्त होने वाले मकानों को सहमति से अलग अलग मानको पर दिया जाएगा मुवावजा, आवास की मांग करने वालो को दिया जाएगा आवास।

मेडिकल छात्रों को दी जाने वाली राहत इसी वर्ष से होगी लागू।

केदारनाथ में निविदा 75.8 से 82 करोड़ की मंजूरी

लीज की जमीन पर भी होम स्टे को मंजूरी दी गई

उत्तराखंड में विधुत लाइन के नीचे आने वाली भूमि को भी मुआवजा मिलेगा

उत्तराखंड राज्य के न्यायालयों में अब मोबाइल कोड के जरिये भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी पेशी हो सकेगी

उत्तराखंड में मेगा इंडस्ट्रियल नीति लागू की गई वित्तीय प्रोत्साहन नीति लागू की गई है
विधुत,sgst में राहत देगी सरकार

7850 करोड़ के निवेश उत्तराखंड में लग सकते है

15 हज़ार लोगो को रोजगार मिलेगा

उत्तराखण्ड में मेगा टेक्सटाइल पार्क पॉलिसी में विस्तार

लॉक डाउन में बंद शराब की दुकानों के राजस्व की वापसी को मंजूरी

एयरपोर्ट पर भी अब डिपार्टमेंटल वाइन स्टोर को मंजूरी विदेशी शराब की दुकान खुल सकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678