बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड-: बर्फीले तूफान की चपेट में आई सेना की टीम..6 जवान लापता

Spread the love

माउंट त्रिशूल का आरोहण करने गए नोसेना का पर्वतारोही दल एवलांच की चपेट में आ गया ।

इस दौरान करीब 10 पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं ।

जिसकी  सूचना पर उत्तरकाशी नेहरू पर्वतरोहण संस्थान निम से रेस्क्यू ऑपरेशन टीम प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में उत्तरकाशी से  त्रिशूल चोटी के लिए रवाना हो गई ।

आपको बता दें 15 दिन पहले 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी के आरोहण के लिए गया था दल ।
त्रिशूल चोटी चमोली जिले की सीमा पर स्थित कुमाऊ के बागेश्वर जनपद में स्थिति हैं ।
बताया जा रहा हैं शुक्रवार सुबह दल चोटी के समिट के लिए आगे बढ़ा ।
इसी दौरान जबरदस्त हिमस्खलन हुआ ।जिसकी चपेट में नोसेना के पर्वतारोही आये है । उत्तरकाशी से हेलीकॉप्टर के जरिये निम की सर्च एंड रेस्क्यु टीम रवाना की गई ।
इस सम्बंध में निम के प्रधानचार्य अमित बिष्ट ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब हुई ।
जिसमें 10 नौ सेना पर्वतारोही मिसिंग चल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678