आज कोरोना के आंकड़ों ने डराया, “उत्तराखण्ड” 151 लोगों की हुई,मौत, 8517 संक्रमित मामले आये

Spread the love

●नरेंद्र पिमोली●

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। कुछ शहरों में दस मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू के बावजूद रोजाना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार छह मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में सर्वाधिक 8517 संक्रमित मिले। इससे पहले बुधवार पांच मई को 7783 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को 151 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले सबसे ज्यादा मौतें 128 लोगों की थी  सोमवार तीन   आज 493 केंद्र में 55885 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 342 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है

देखिए जिले वार आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा220351
वहीं उत्तराखंड मे 149489
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 62911 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (8517) मामले सामने आये
देहरादून3123 हरिद्वार1045
पौड़ी413 उतरकाशी389 टिहरी256 बागेश्वर109
नैनीताल847 अलमोड़ा229
पिथौरागढ़212
उधमसिंह नगर1130
रुद्रप्रयाग140 चंपावत279 चमोली348
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 151 ओर टोटल आकड़ा हुआ 3293

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678