उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना से 37 लोगों की मौत 2757 पॉजिटिव

Spread the love

देहरादून जिले में 1179 मरीज मिले हैं। इसके बाद हरिद्वार में 617,नैनीताल में 248, टिहरी में 50,ऊधमसिंह नगर में 265 नए मामले ​मिले। अल्मोड़ा में 51,चमोली में 28,चंपावत में,44 और उत्तरकाशी में 14 मरीज मिले हैं। पौड़ी में 155,बागेश्वर में 15,पिथौरागढ़ में 12,रुद्रप्रयाग में 79 कोरोना संक्रमित मिले हैं।प्रदेश में कुल 37 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई है। अभी तक कुल 1856 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 1.53 फीसदी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 15386 पहुंच गई है। आज कुल 802 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।
सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की औसत दर 3.68 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य से 2502 (2.06) मरीज स्वस्थ होकर बाहर जा चुके हैं। शनिवार को 39,923 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। राज्य में अब तक 11,21403 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10,1659 (83.74 दर) स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। उत्तराखंड में 80 जोखिम क्षेत्रदेहरादून सहित प्रदेश के पांच जिलों में जोखिम क्षेत्र की संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है। देहरादून जिले में अब कुल 44 जोखिम क्षेत्र बन गए हैं। देहरादून में 35, विकासनगर में 6,ऋषिकेश में 1 और मसूरी और डोईवाला में एक-एक जोखिम क्षेत्र है। हरिद्वार जिले में कुल आठ जोखिम क्षेत्र हैं। इनमें रुड़की में सात और हरिद्वार में एक जोखिम जोन बनाए गए हैं। नैनीताल जिले में कुल 26 और पोड़ी व उत्तरकाशी में एक-एक जोखिम जोन हैं। प्रदेश में 40309 लोगों का टीकाकरण प्रदेश में 606 बूथों पर 40309 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। जहां 45 से 60 साल की आयु के 39303 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं 496 हेल्थ और 510 फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया गया। देहरादून में 110 बूथों पर 45-60 साल के आयु के 8248 लोगों को टीका लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678