सावधान:- लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त मैं,अबतक लगभग 30-35 महिलाओ/लड़कियो को ब्लेकमेल कर चुका है

Spread the love

फर्जी_फेसबुक_आई0डी0_बनाकर_महिलाओं को ब्लेकमेल_करने_वाले_अभियुक्त_की_पहचान हेतु #फेसबुक को पत्राचार किया गया। साइबर सैल चम्पावत द्वारा की गई जॉच में लडकी को ब्लेकमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक_सिंह_बोहरा_पुत्र_भूपाल_सिंह_बोहरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बसौटा, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, के रूप में हुई । अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वर्तमान_में_हरियाणा_में_नौकरी_करना_प्रकाश में आया ।
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0_सोनू_सिंह, प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हरियाणा रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को होटल_गुडविल_थाना_कैथल_हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
अपराध_करने_का_तरीका- अभियुक्त उपरोक्त द्वारा थाना रीठासाहिब व अऩ्य क्षेत्र की लड़कियो/महिलाओं को लड़की_की_फर्जी_फेसबुक_आई0डी0_बनाकर_उनको_फ्रेण्ड_रिक्वेस्ट_भेजता था । रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद अभियुक्त द्वारा फेसबुक एवं व्हटसअप के माध्यम से उनकी फोटो को डाउनलोड कर फोटो_एडिट_कर सोशल मीडिया मे गलत तरीके से वायलर_करने_की_धमकी देकर महिलाओं को उससे सम्बन्ध बनाने हेतु ब्लेकमेल करता था। अभियुक्त द्वारा अबतक लगभग 30-35 महिलाओ/लड़कियो को ब्लेकमेल किया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678