अब Whatsapp के माध्यम से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा…

Spread the love

श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आज  पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, आंकिक, वाचक, डीसीआरबी, CCTNS, सम्मन सेल, सूचना प्रकोष्ठ, वर्चुअल थाना, साइबर सैल आदि शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदया द्वारा सम्बन्धित शाखाओं के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों में पायी गयी कमियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने हेतु को निर्देशित किया गया तथा निम्न दिशा निर्देश दिए गये-
1- प्रधान_लिपिक_शाखा का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक  द्वारा पत्रावली इंडेक्स का निरीक्षण व पत्रावली/रजिस्टरों का रखरखाव चैक किया गया। तत्पश्चात चरित्र पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए दंड/प्रमोशन, रिवार्ड आदि प्रविष्ठियों को चैक कर चरित्र पंजिकाओं को HRMS के तहत ऑनलाइन/ऑफलाइन अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित प्रारम्भिक जांचों एवं दण्ड से सम्बन्धित पत्रावलियों अवलोकन करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा भवन निर्माण सम्बन्धी लम्बित प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से पत्राचार करने हेतु शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस परिवार के मृत आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए देयकों को समय से भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय से प्रात होने वाले दिशा निर्देशों व दी जाने वाली सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रेषित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वारा पत्रावलियों/रजिस्ट्ररों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
2- आंकिक_शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ/एनपीएस बुकों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट करने, कर्मचारियों के लम्बित TA-DA, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एरियर आदि निर्माण सम्बन्धी कार्यों के बिलों का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- आशुलिपिक शाखा/शिकायत प्रकोष्ठ* का निरीक्षण करते हुए जनपद में आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी एवं महानुभावों को प्रोटोकाल तहत सुरक्षा प्रदान करने एवं शिकायत प्रकोष्ठ पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
4- #वाचक_शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वारा प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत को जनपद में लम्बित विवेचानाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
5- #CCTNS_शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वारा थानों के CCTNS कार्यों की लगातार मानिटरिंग करने, ऑनलाइन सत्यापनों के त्वरित निस्तारण व थानों में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को CCTNS के कार्यों का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6-#डीसीआरबी_शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा शाखा के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए गुमशुदाओं व अज्ञात शवों के विवरण को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7- समन_सेल_शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त होने वाले समन/वारंटों को नियत तिथि से पूर्व तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया।
8- सूचना_प्रकोष्ठ_शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा रजिस्ट्ररों का अवलोकन कर सूचना अधिकार से सम्बन्धित प्रविष्ठियों को नियमित रूप से अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
9- वर्चुअल_थाने का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वार Whatsapp नम्बर 9458322120 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस से Whatsapp के माध्यम से जुडें एवं जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सकें।
10- सर्विलांस_साइबर_सेल के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन व धोखाधड़ी का शिकार हुए मामलों का अलग-अलग रजिस्ट्रर बनाने व प्रविष्ठियां अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मियों को अपने कार्य की जानकारी रखने एवं कार्यालय व नियमित रूप से साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गयी। साथ ही पुलिस कार्यालय में नियुक्त कां0(एम) दिग्विजय सिंह बिष्ट व कां0(एम) संदीप डोबरियाल को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह समस्त शाखा प्रभारी अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678