थराली के दो चरस तस्कर डेढ़ किलो चरस के साथ एस0ओ0जी की टीम ने किया गिरफ्तार…..

Spread the love

नशे_के_अवैध_कारोबार के विरुद्ध चमोली_पुलिस की धरपकड_लगातार_जारी

जनपद_चमोली_पुलिस द्धारा 01 किलो 513 ग्राम अवैध_चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है, बढते नशे के प्रचलन को लेकर वह संवेदनशील हैं, इसी क्रम में महोदया द्धारा जनपद चमोली को नशामुक्त बनाए जाने के तहत लगातार जागरुकता अभियान तथा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसमें चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। ।
जनपद में नशे की धरपकड हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में एस0ओ0जी0 पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2022 को हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाये गये जिसे एस0ओ0जी टीम के द्वारा रोक कर नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली व खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली बताया संदिग्ध पाए जाने पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से क्रमश 706 ग्राम व 807 ग्राम कुल 01 किलो 513 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत रु0 2,42000/-आंकी गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्धारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2,500 रु0/- नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बरामद माल:- 01 किलो 513 ग्राम चरस
मुकदमा अपराध संख्या:- 11 /22
धारा:- 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

1- यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी उम्र-36 वर्ष निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली
2- खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी उम्र-42 वर्ष निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678