बागेश्वर में 6 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण,व तीन करोड़ की धनराशि से वज्यूला में बनेगा विद्यालय भवन, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

Spread the love

●नरेंद्र पिमोली dehradun●

आज बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला, गरुड़ में  शिक्षा मंत्री  अरविंद पाण्डेय  के साथ मिलकर वर्चुअल माध्यम से जिले के 6 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का भव्य लोकार्पण किया। इसमें जनपद बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला,अमस्यारी और भटखोला स्कूल शामिल है।

इसी क्रम में पदम सिंह परिहार राजकीय इण्टर कॉलेज वज्यूला (बागेश्वर) से,
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज स्याकोट
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज सानिउडियार
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भटखोला का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया।

इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज वज्यूला, बागेश्वर में तीन करोड़ की लागत धनराशि से बनने जा रहे विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा 31 लाख की लागत धनराशि से नवनिर्मित भौतिकी प्रयोगशाला (Physics lab) का लोकार्पण किया।

बागेश्वर पहुंचे, उत्तराखण्ड के  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जिले में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित जीआईसी वजयुला का शुभारंभ किया। बागेश्वर में कुल 5 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सरकार द्वारा खोले जा रहे हैं। मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में पढ़कर प्रदेश का हर गरीब बच्चा आधुनिक वक्त की मांग के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। ये सभी स्कूल स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्थाओं से लैस होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678