बागेश्वर जिले के पय्या गांव में लंपी संक्रमण अभी तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा मवेशी की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा मवेशी बीमार,

Spread the love

बागेश्वर। जिले में लंपी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब तक एक हजार से अधिक मवेशी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।काफी मवेशियों की वायरस से मौत हो चुकी है जबकि 443 बीमार मवेशियों का उपचार चल रहा है। 618 मवेशी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। संक्रमण बढ़ने के बावजूद अधिकांश पशुपालक स्थिति को लेकर गंभीर हैं।
बागेश्वर जिले के पय्या गांव में अभी तक लगभग आधे दर्जन से दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है, जिससे गांव के पशुपालक दहशत में है,जब गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने गांव के पशुपालको से बातचीत की, तो गांव वालों ने बताया कि विभाग से कुछ ज्यादा लाभ नहीं मिल रहा है, वही बात करें अन्य मवेशियों की अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मवेशी बीमार चल रहे हैं ,हालांकि विभाग अभी तक मरने वाले में मवेशियों के आंकड़े ठीक से नहीं बता पा रहा है….पशुपालन विभाग ने बीमारी को देखते हुए गांव-गांव में शिविर लगाने और पशुओं की जांच करने के लिए अभियान चलाने की बात तो रहा, पर इस गांव में ऐसा कुछ देखने को नही मिला….

लंपी स्किन डिजीज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पशुपालक सहयोग करें और समय रहते पशुओं के बीमार रहने की सूचना चिकित्सक या विभाग को दें तो बीमारी को जल्द काबू किया जा सकेगा।
लंपी वायरस की चपेट में आने वाले पशुओं में बुखार की शिकायत हो रही है। उनके शरीर में दाने होने लगते हैं। दानों के सूखने की जगह पर छाले जैसे निशान पड़ जाते हैं। पशुओं के नाक और मुंह से लार बहती है। कुछ पशुओं में सूजन की शिकायत भी आ रही है। जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में लंपी बीमारी फैली है।

पशुपालकों की सुविधा के लिए जनपद बागेश्वर के पशु चिकित्साधिकारियों के मोबाइल नंबर नीचे दिए जा रहे हैं –
1- डा कमल तिवारी, बागेश्वर
9634380898
2-डा देवेंद्र राणा, बोहला
8791417837
3- डा अशोक कुमार,कांडा
9410168474
4- डा पंकज पाठक,गरुड़
+919412928281
5-डा तेजेंद्र राणा, डंगोली
9410914797
6-डा राजेंद्र चंतोला,कपकोट
9410514874
7-डा सुनीता, सौंग
8859081063
8- डा विजय कुमार,कर्मी/ खाती
+917060745943
9- डा पैनी आर्य,स्याकोट
7579175941
10- डा पूजा जोशी, शामा
+919456727321

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678