रक्तदान वृक्षारोपण अनेकों कार्यक्रमों के साथ अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन मनाया

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन
आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान कार्यक्रम किया
उसके पश्चात जिला मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पाताल देवी अल्मोड़ा में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया, जन्म दिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय में मोदी जी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई गई थी प्रदर्शनी में सभी लोगों ने मोदी जी के जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों का अवलोकन किया,
भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा आज जनपद अल्मोड़ा के सभी 23 मंडलों में देश के प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन को अनेकों कार्यक्रमों के साथ मनाया जिसके तहत मिष्ठान वितरण वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, उनके जीवनकाल की प्रदर्शनी, अस्पतालों में फल वितरण कार्यक्रम किए गए, अल्मोड़ा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में एक नई दिशा,नया भारत, विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है,
समस्त भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लंबी उम्र की कामना की गई वक्ताओं ने मोदी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया,
26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं, इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमन्त्री रह चुके हैं।
एक गुजराती परिवार में पैदा हुए, मोदी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की,आठ वर्ष की आयु में वे आरएसएस से जुड़े, जिसके साथ एक लम्बे समय तक सम्बन्धित रहे। स्नातक होने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। मोदी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की, और अनेकों धार्मिक केन्द्रों का दौरा किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, बंसीलाल कक्कड़,भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, भाजपा जिला मंत्री विनीत बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी,जिला आई टी सयोजक गोविंद मटेला, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, नगर महामंत्री मनोज जोशी, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरन पंत, पूनम पालीवाल,बीना नयाल, लीला बोरा,गीता जोशी, राजीव गुररानी, आनंद डंगवाल,मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट,मंडल महामंत्री मदन बिष्ट,कृष्ण बहादुर,राजेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री सौरभ वर्मा,अमित बिष्ट,मनीष बिष्ट नवीन बिष्ट, राहुल बिष्ट, नमन गुरनानी दीक्षित जोशी,हितेश नेगी, हरीश रावत
हरीश भट्ट,मुस्तकिम,असलम खान
आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678