घर से नाराज होकर भागी दो नेपाली लड़कियों को पुलिस व ssb टीम परिजनों के सुपुर्द किया

Spread the love

घर से नाराज होकर भागी दो नेपाली लड़कियों को पुलिस व ssb टीम परिजनों के सुपुर्द किया

पिथौरागढ़ जिले के नेपाल सीमा से लगे हल्दू ग्राम सभा के भौरा तोक में आज ssb टीम के द्वारा दो नेपाली युवतियों शक होने पर जांच पड़ताल की गई ,जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों युवती घर से बिना बताए भाग रही थी,इस दौरान ssb टीम के द्वारा पुलिस व युवतियों के परिजनों को सूचना दी गयी

वही एस आई सुसीला आर्या ने बताया की दोनों लड़कियों से पूछताछ में कोई भी अपराध से सम्बंधित नही था जिसके पुलिस व ssb टीम के द्वारा उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया उक्त प्रकरण को लेकर उन्होंने सब टीम की जमकर सहाना करते हुए दोनों युवतियों को पुलिस व ssb के द्वारा समझ बुझाकर उनके परिजनों के माध्यम से नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया,
गौरतलब है कि दोनों युवति 12th की पढ़ाई कर रही थी,जो अपने घर घोडेठी निवासी नेपाल जिला बैतड़ी से नाराज होकर नॉकरी की तलाश में काली नदी में टियूब (टायर) में बैठकर पिथौरागढ़ जिले के हल्दू गांव में पहुँच गयी जिन्हें ssb टीम के द्वारा रोककर जांच पड़ताल की गई इस दौरान दोनों दोनों युवती घर से बिना बताए भाग रही थी जिन्हें ssb व पुलिस टीम के द्वारा नेपाल पुलिस के माध्यम से सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678