Spread the love

स्क्रिप्ट

स्लग-रामनगर के ग्राम बांसीटिला में बाघ ने उतारा एक ग्रामीण को मौत के घाट, गांव में बनी बाघ की दहशत।

रिपोर्टर-अमित बेलवाल- 8410339476

स्थान-रामनगर,उत्तराखंड

नोट-स्क्रिप्ट के साथ 4 विजुअल फ़ाइल संलग्न है।

एंकर-रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मनोरथपुर बांसीटीला में बुधवार की देर शाम अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटवा रहे एक ग्रामीण पर अचानक खेत में ही बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही आबादी में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है,वही ग्रामीणों ने घटना के काफी देर बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए शव खेत में रखकर विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। बताया जाता है कि उक्त गांव में रहने वाले 45 वर्षीय प्रमोद तिवारी बुधवार की शाम अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटाई कर रहे थे इसी बीच अचानक खेत से एक बाघ ने उन पर हमला बोलते हुए घटनास्थल से करीब काफी दूर तक बाघ उन्हें घसीटा हुआ ले गया,ग्रामीण की चीख पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां प्रमोद तिवारी का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ था, घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी जताते हुए इस बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की, वही ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है यदि इस फसल को समय पर नहीं काटा गया तो फसल बर्बाद होने का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन अब खेत में भी जाना मुश्किल हो गया है, ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, वहीं घटना के कुछ देर बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंथ नायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि इस बाघ को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा तथा उन्होंने फिलहाल इस क्षेत्र में ग्रामीणों से खेत में अकेले ना जाने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त लगाने के साथ ही कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

बाइट-1-हरीश तिवारी (मृतक के पिता)
बाइट-2-संजय नेगी (पूर्व ब्लाक प्रमुख)
बाइट-3- दिगंथ नायक (डिप्टी डायरेक्टर सीटीआर)

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678